आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM भूपेश बघेल, पढ़ें पूरी खबर

CM Bhupesh Programs: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी 23 जून को राजधानी रायपुर में सिकल सेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भूमिपूजन और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2023 सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में शाम 4 बजे सिकल सेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़ें:- 24 जून को सरकारी भर्ती परीक्षा और एंट्रेस एग्जाम, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर, गुरूदयाल सिंह बंजारे और विकास उपाध्याय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे। (CM Bhupesh Programs)

मुख्यमंत्री बघेल शाम 5 बजे अपने निवास कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस-2023 के अवसर पर राष्ट्रीय खेल महोत्सव में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर गुजरात में आयोजित किए गए 36वें नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।  (CM Bhupesh Programs)

विधायक और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र यादव से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल समारोह में गुजरात में 30 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और समस्त प्रतिभागियों के साथ उनके प्रशिक्षकों और टीम प्रबंधक को भी सम्मानित करेंगे। इस समारोह में राज्य के ओलम्पियन, अर्जुन अवार्डी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभिन्न खेल संघों और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष समेत सचिव को आमंत्रित किया गया है। (CM Bhupesh Programs)

Related Articles

Back to top button