छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पंडीत प्रदीप मिश्रा, 29 अगस्त तक होगा शिवमहापुराण कथा का आयोजन

बालोद। भगवान शिव की उपासना को हर घर तक पहुंचाने का माध्यम बने सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जुंगेरा में 25 से 29 अगस्त तक श्री मणिलिंग शिव महापुराण कथा  (Shivmahapuran Katha) सुनाएंगे। कथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्तों का आना शुरू हो गया है। बुधवार की स्थिति में एक हजार से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। भक्तों के बैठने के लिए तीन डोम बनाए गए हैं, जहां दो लाख से अधिक लोग कथा सुन सकेंगे।

आज पहुंचेंगे पं. प्रदीप मिश्रा, शोभायात्रा निकलेगी

24 अगस्त को रात 6 से 8 बजे के बीच पं. मिश्रा गंगा मैया मंदिर से नगर में प्रवेश करेंगे। इधर अपर कलेक्टर शशांक पांडेय, एडिशनल एसपी नायक, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, टीआई रवि पांडेय ने आयोजन समिति के साथ स्थल का निरीक्षण किया।

शुक्रवार से शुरू होगी कथा

शुक्रवार 25 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा (Shivmahapuran Katha) प्रारंभ हो जाएगी। बालोद आगमन पर आयोजन समिति और गणमान्य नागरिकों ने उनका गरिमामय स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उनके निवास पर पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से उनके निवास की जानकारी गुप्त रखी गई है।

यह भी पढ़े :- चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद वायरल हुआ ISRO चीफ का डांस, Video देखकर झूम उठेंगे

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर यातायात विभाग द्वारा अगामी पंडीत प्रदीप मिश्रा के मणिशिवलिंग शिवमहापुराण कथा (Shivmahapuran Katha) का आयोजन कार्यक्रम स्थल ग्राम जुंगेरा में 25.08.2023 से दिनांक 29.08.2023 तक होना है, जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं, आम नागरिकों एवं व्हीआईपी का आगमन होना है, जिसके मद्देनजर रूट डायवर्सन चार्ट, पार्किंग स्थलों, यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जो इस प्रकार है:- कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्वालुओं के लिए रूट चार्ट एवं पार्किंग स्थान इस प्रकार रहेगा-

धमतरी से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए झलमला चौक से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम एवं सरदार पटेल मैदान बालोद में पार्किंग रहेगा। इसके अतिरिक्त पर्रेगुड़ा व मेड़की, बघमरा में अतिरिक्त पार्किंग रहेगी। पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें।

दुर्ग तरफ से आने वाले श्रद्वालुओ के लिए दुर्ग से गुण्डरदेही अर्जुन्दा तिराहा – अर्जुन्दा कारगिल चौक-कमरौद-जगनाथपुर-सांकरा – घुमका-खपरी होते हुए मालीघोरी नवोदय विद्यालय मैदान में पार्किंग करेंगे। पार्किंग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल जुंगेरा जाएंगें।

यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए यह रोड बंद रहेगा पारस बालोद से बटेरा चौक लोहारा तक यात्री बसों एवं अन्य सभी वाहनों लिए मार्ग बंद रहेगा केवल श्रद्वालुओं और कथा में सम्मिलित होने वाले जनसमान्य के वाहनों के लिए मार्ग पाररास एवं मालीघोरी नवोदय विद्यालय पार्किंग तक ही खुला रहेगा। मालघोरी से जुंगेरा तक सभी प्रकार के वाहनो की आवाजाही बंद रहेगी, श्रद्धालु पार्किंग स्थल से पैदल जुंगेरा कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। अर्जुन्दा रोड से आने वाले यात्री बसों एवं अन्य सभी वाहनों लिए के लिए ग्राम घुमका से कार्यक्रम स्थल जुंगेरा तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

 

यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट इस प्रकार रहेगा- राजनांदगांव से बालोद धमतरी एवं धमतरी से बालोद राजनांदगांव जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य सभी वाहनो के लिए परिवर्तित मार्ग बालोद से गुजरा – दानीटोला – कुसुमकसा चौक-बटेरा चौक लोहारा- राजनांदगांव मार्ग का उपयोग करेंगे। अर्जुन्दा से बालोद जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य वाहने जगन्नाथपुर सांकरा से डायर्वट होकर ग्राम देवीनवांगावं-लाटाबोड़-पड़कीभाट-झलमला से बालोद आएगी, इसी प्रकार बालोद से अर्जुन्दा जाने वाले यात्री बसे एवं अन्य सभी वाहने बालोद झलमला चौक-पड़कीभाट- लाटाबोड़-देवीनवांगांव-जगन्नाथपुर सांकरा होते हुए अर्जुन्दा जाएंगी।

 

Related Articles

Back to top button