महाराष्ट्र सरकार के मंत्री का बयान का विवादित बयान, बोले- दो-चार महीने प्याज नहीं खाएंगे लोग तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा

Onion Price Hike : मार्केट में प्याज के दाम में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी वजह से केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला किया, जिसके बाद से महाराष्ट्र में किसान और व्यापारी संगठनों की तरफ से नाराजगी जताई गई है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है।

यह भी पढ़े :- बारिश के कारण बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा, सोते समय करें मच्छरदानी का उपयोग

उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर लोग दो से चार महीने तक प्याज  (Onion Price Hike) नहीं खाएंगे तो कोई खास फर्क नहीं पडे़गा। एकनाथ शिंदे सरकार में PWD मंत्री दादा भूसे ने कहा कि सरकार द्वारा प्याज के निर्यात इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला उचित समन्वय के साथ लिया जाना चाहिए था।

दादा भूसे ने कहा कि अगर आप 10 लाख रुपये के वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप रिटेल रेट से 10 रुपये या 20 रुपये महंगी सब्जी भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, वो अगर दो-चार महीने तक इसे नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने यहा भी कहा कि कभी-कभी प्याज का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है तो कभी-कभी 2,000 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है। इसपर चर्चा की जा सकती है और कोई ऐसा समाधान निकाला जा सकता है, जिससे सभी सहमत हों। (Onion Price Hike)

जिले भर में विरोध प्रदर्शन

नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ ने केंद्र द्वारा अपना फैसला वापस लेने तक अनिश्चित काल तक प्याज की नीलामी में हिस्सा नहीं लेने का आह्वान किया था। वहीं, कई किसानों और व्यापारियों ने निर्यात शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button