मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत बलौदाबाजार में मेगा प्लांटेशन कल, डोटोपार स्थित श्रद्धा सुमन कृषि फार्म हाऊस में होगा कार्यक्रम

Mega Plantation in Balodabazar: बलौदाबाजार के डोटोपार गांव में कल 21 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्रद्धा सुमन फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:- कल मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ करेंगे CM भूपेश, जंगल को बचाने की अपील 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत कोई भी इच्छुक भूमि स्वामी अपनी निजि भूमि पर वृक्षारोपण कर सकेगा। इसमें 5 वृक्ष प्रजातियों का चयन किया गया है, जिसमें टिशू कल्चर बांस,क्लोन नीलगिरी, मिलिया दुबिया, टिशू कल्चर सागौन और सफेद चंदन हैं। (Mega Plantation in Balodabazar)

बताया गया है कि इस योजना का लाभ निजी शिक्षण संस्था, निजी ट्रस्ट, एन जी ओ, पंचायत जिनके पास निजी भूमि हो ले सकता है जिसमे 5 एकड़ तक वृक्षारोपण के लिए 100 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। इसके पीछे कृषकों की आय बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है। इस वाणिज्यिक वृक्षारोपण के लिए वन विभाग तैयारी में लग गया है। (Mega Plantation in Balodabazar)

श्रद्धा सुमन फार्म हाऊस डोटोपार (बलौदाबाजार) के संचालक श्रद्धानंद अग्रवाल ने बताया कि, शासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने इस महत्वकांक्षी योजना से जिलेवासियों को जुड़ने की अपील की हैं।

पूरे राज्य में 30 हजार एकड़ में वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। बलौदाबाजार जिले में इस योजना की शुरुआत श्रद्धानंद अग्रवाल बलौदाबाजार के श्रद्धा सुमन कृषि फार्म हाऊस डोटोपार से हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस 21 मार्च के अवसर पर शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने कहा है कि जंगल, पृथ्वी पर प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ विभिन्न खाद्य और अन्य उपयोगी सामग्रियों के स्रोत हैं। विश्व भर में पेड़ों और जंगल की सुरक्षा और उसका महत्व जन-जन तक पहुंचाने के लिए 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है। (Mega Plantation in Balodabazar)

CM भूपेश बघेल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और बदलती जीवन शैली का दुष्प्रभाव हमें सिमटते जंगल और प्रदूषित पर्यावरण के रूप में दिखाई दे रहा है। जंगल पर हजारों-लाखों प्रकार के जीव-जन्तु, कीट पतंगों और प्राणियों की परस्पर निर्भरता रहती है। यह व्यवस्था पर्यावरण के साथ-साथ जैविक सह-अस्तित्व की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। सभी प्रदेशवासी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएं। सभी पेड़ लगाएं और वर्षों में तैयार हुए जंगल को बचाकर भविष्य की पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण देने में सहभागी बनें। (Mega Plantation in Balodabazar)

Related Articles

Back to top button