Trending

Chhattisgarh Ghoshna Patra: छत्तीसगढ़ में ‘घोषणा पत्र’ पर वार-पलटवार, BJP ने लगाए सरकार पर आरोप

Chhattisgarh Ghoshna Patra: छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र को लेकर वार-पलटवार का दौर फिर शुरू हो गया है। दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन वादों का दस्तावेजी प्रमाण है, उससे भी कांग्रेस के लोग मुकर रहे हैं। लिखित में कांग्रेस ने कहा था कि वह 10 लाख युवाओं को 2500 रुपया हर महीना देगी। आज तक एक भी युवा को यह नहीं मिला। फिर भी संविधान की शपथ लिए हुए मंत्री सीधे तौर पर झूठ बोलते हैं कि ऐसा कोई वादा कांग्रेस ने नहीं किया था। कल दो-दो मंत्री इसे बताने मीडिया के सामने आए। इससे दुखद और कुछ नहीं हो सकता। अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के भत्ते का 12 हजार करोड़ रुपया गबन कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- Shah Ka Chhattisgarh Daura: 27 अगस्त को रायपुर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

वहीं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने BJP अध्यक्ष के दावों पर पलटवार किया है। शुक्ला ने कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव झूठ बोलकर ये भ्रम फैलाने की कोशिश में हैं कि कांग्रेस ने जनघोषणापत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कभी भी बेरोजगारी भत्ता देने का कोई वादा नहीं किया था। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा खुद BJP ने 2003 के अपने चुनावी घोषणापत्र में किया था। जिस वादे को 15 साल सरकार चलाने के बाद भी भाजपा ने कभी पूरा नहीं किया। (Chhattisgarh Ghoshna Patra)

हमने नहीं किया था महंगाई भत्ते की घोषणा: कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हर घर रोजगार, घर-घर रोजगार का वादा किया था। इसके तहत 10 लाख युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर न्यूनतम 2500 कमाने का अवसर देने की बात कही थी। राजीव गांधी युवा मितान क्लब और गोठानों के जरिए कांग्रेस अपने इस वादे को पूरा कर रही है। बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर बुधवार को हुए प्रदर्शन के बाद भाजपा को सत्ता में वापसी की उम्मीद दिख रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि साल 2002 में भाजपा युवा मोर्चा के आंदोलन से ही पार्टी सत्ता में आई थी। इस बार भी वैसा ही होगा। भाजपा की वापसी तय है। PC के दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलनों के इतिहास में यह पहला मौका था जब अपने ही लोगों को रोकने के लिए किसी सरकार ने कंटेनरों का प्रयोग किया हो। (Chhattisgarh Ghoshna Patra)

कांग्रेस मुद्दों को डायवर्ट करना चाह रही: साव

BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ऐसी अभेद्य व्यवस्था अगर तेज़ी से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में करते तो प्रदेश की हालात यह नहीं होती। हालांकि कार्यकर्ताओं ने उस कंटेनर को भी भेद दिया और CM निवास घेरने में सफल रहे। अरुण साव ने कहा कि ये आंदोलन छत्तीसगढ़ के इतिहास में उसी तरह अंकित हो गया है जैसे 20 साल पहले के पिछले कांग्रेस शासन के ख़िलाफ भाजपा ने किया था। परिणाम भी वैसा ही आने वाला है, इसमें अब कोई संदेह नहीं है। अरुण साव ने कहा कि इस आंदोलन की सफलता से बौखला कर कांग्रेसी अपना आपा खो रहे हैं। लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी, असभ्य और अशालीन शब्दों का उपयोग करके कांग्रेस मुद्दों को डायवर्ट करना चाह रही है। (Chhattisgarh Ghoshna Patra)

BJYM ने किया था हल्लाबोल प्रदर्शन

अरुण साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शालीनता के लिए देश भर में विख्यात छत्तीसगढ़ की छवि को भी खराब कर रही है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि साल 2002 के आंदोलन में भी तत्कालीन सरकार ने चार थानों में FIR दर्ज किया था। इस बार भी वैसा ही किया जा रहा है, लेकिन जब तक BJP की सरकार नहीं बन जाती कार्यकर्ता रुकेंगे नहीं। दरअसल, कल छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन किया था। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता रास्ते के बैरिकेड्स तोड़, पुलिस वालों से जूझते हुए मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button