सिसोदिया को मिली 7 घंटे की जमानत, फिर भी बीमार पत्नी से नहीं मिल पाए पूर्व डिप्टी CM

Sisodia Bail News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सात घंटे के लिए जमानत दी। इसके बाद भी सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से नहीं मिल सके। दरअसल, वे शनिवार सुबह पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने के लिए घर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें:- गुजरात में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

बता दें कि कोर्ट ने सिसोदिया को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच घर जाकर पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की परमिशन नहीं दी थी। इस वजह से जमानत मिलने के बावजूद सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके और 7 घंटे बाद वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए। जस्टिस दिनेश शर्मा की बेंच ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि वे सिसोदिया को उनके घर ले जाएं। एक सीनियर जेल अधिकारी के मुताबिक सिसोदिया को सुबह करीब 9 बजे पुलिस सिक्योरिटी में घर ले जाया गया था। (Sisodia Bail News)

हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि सिसोदिया इस दौरान मीडिया से बातचीत, मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। न ही परिवार के सिवाय किसी और मेंबर से मिलेंगे। दरअसल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। आज सुबह सीमा ठीक महसूस नहीं कर रही थी, जिसके बाद उन्हें लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। (Sisodia Bail News)

दरअसल, मल्टीपल स्केलेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें दिमागी नसों की कवरिंग किसी वजह से निकल जाती है। यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इस वजह से कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। कई बार बॉडी पार्ट्स सुन्न पड़ जाते हैं या आपस में कोऑर्डिनेट नहीं कर पाते। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है। वहीं शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यु कोर्ट ने CBI से सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट समेत सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करने कहा है।

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था। 9 मार्च को ED ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था। ED ने उनके खिलाफ 2100 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। वहीं CBI पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। इस मामले में तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम भी आया था। एजेंसी इस केस में कविता से भी पूछताछ कर चुकी है। साथ ही अभी भी मामले की जांच लगातार जारी है। (Sisodia Bail News)

Related Articles

Back to top button