Chhattisgarh: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में 251 परिवारों के 1 हजार लोगों ने की धर्म वापसी, पढ़ें पूरी खबर

Return Religion in Chhattisgarh: रायपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आखिरी दिन दूसरे धर्म को अपना चुके कई परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इनमें इस्लाम और ईसाई धर्म अपना चुके 251 परिवारों के 1 हजार लोग शामिल हैं। बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में घर वापसी से पहले पूजा-पाठ के जरिए शुद्धिकरण कराया गया। ज्यादातर लोग सरगुजा संभाग से हैं। घर वापसी करने वाले लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज पहले ईसाई धर्म को मानते थे। अब बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद प्रबल प्रताप जूदेव के मार्गदर्शन में हम वापस हिंदू धर्म में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election : भूपेश बघेल ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, बोले- मैं तो…

वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं और न ही धर्मांतरण में यकीन रखता हूं। हां घर वापसी पर विश्वास है। धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घर वापसी करने वालों को पैर धुलाए और सनातन धर्म में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद अकबर ने हिन्दू धर्म में वापसी की। धीरेंद्र  शास्त्री ने अकबर का नाम बदलकर सत्यम रखा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी को लेकर कहा कि हम किसी के धर्म के विरोधी नहीं हैं, न ही हमने किसी को यहां बुलवाया। सभी लोग हनुमान जी के आशीर्वाद से यहां आए हैं। मैं धर्मांतरण का पक्षधर नहीं हूं। मैं घर वापसी में विश्वास करता हूं। (Return Religion in Chhattisgarh)

उन्होंने प्रबल प्रताप जूदेव की की तारीफ की। उन्होंने कहा आज छत्तीसगढ़ के धरती पर सनातन का फिर से झंडा गड़ गया। एक हजार लोगों ने घर वापसी की है। 2 मुस्लिम परिवारों ने भी सनातन धर्म को स्वीकार किया है। इसके लिए प्रबल प्रताप जूदेव को साधुवाद। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इससे पहले प्रबल प्रताब के पिता दिलीप सिंह जूदेव ने पैर धोकर घर वापसी कि परंपरा शुरू की थी। आज वही काम उनके बेटे ने लाखों लोगों के सामने किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस मौके पर सनातन धर्म में वापसी करने वालों का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आप सभी मेरा साथ दीजिए, मैं आपको हिंदू राष्ट्र दूंगा। वहीं BJP नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि 1 हजार लोग जो अपनी सनातन संस्कृति से षड्यंत्रपूर्वक भटकाए गए थे, वे फिर से सपने सनातनी पूर्वजों से जुड़े हैं। हमने उनका आदर सत्कार करके पैर धोकर उनकी घर वापसी करवाई है। (Return Religion in Chhattisgarh)

101 मंदिर बनवाऊंगा: जूदेव

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने जो काम शुरू किया था, जिसमें उन्होंने लाखों लोगों की घर वापसी कराई। इस पुनीत कार्य को अब मैं आगे बढ़ा रहा हूं। जूदेव ने कहा कि मेरा मानना है जहां हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ है या अल्प मत में आए हैं, वह क्षेत्र भारत से कटता गया। एक समय था जब अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक सारे हिंदू थे। हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ और वह क्षेत्र भारत से अलग हो गए। जहां हिंदू घटा है, वहां देश बंटा है। घर वापसी का काम हमेशा चलता रहेगा। जूदेव ने चेतावनी देते हुए कहा कि षड्यंत्रकारी शक्तियां सुन लें, धर्मांतरण के काम को तत्काल बंद करो, नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्होंने मंच से शपथ लेते हुए कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में 101 मंदिर बनवाऊंगा। धर्मांतरण बहुत बड़ी चुनौती है। सब मिलकर इसके खिलाफ लड़ें और देश को मजबूत कर भारत को विश्व गुरु बनाएं। रायपुर के चंगोराभाठा में रहने वाले शेख समीम ने भी सनातन धर्म अपनाया है।  (Return Religion in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button