नक्सलियों ने फिर की BJP नेता की हत्या, 1 साल में 9 नेताओं की ली जान

Naxalites Killed BJP Leader: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने फिर एक BJP नेता की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने शनिवार (2 मार्च) को जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला किया। वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे। मामला तोयनार थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक तिरुपति कटला पर गर्दन और सीने पर कई वार किए गए। हमले के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। वहीं तिरुपति कटला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस्तर में एक साल के अंदर अब तक 9 BJP नेताओं की हत्या हुई है।

यह भी पढ़ें:- नितिन गडकरी क्यों इतने नाराज? खड़गे और जयराम रमेश को थमा दिया लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

इससे पहले 9 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने BJP नेता कोमल मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। सुबह मंदिर से लौटते समय साधारण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने कोमल मांझी को पकड़ लिया और गला रेत दिया। नक्सलियों ने आमदई माइंस की दलाली करने का आरोप लगाया था। घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- नक्सलियों की कायराना हरकत से बीजापुर के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक और जनपद सदस्य तिरुपति कटला के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। (Naxalites Killed BJP Leader)

CM साय ने कहा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि बीजापुर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक तिरुपति कटला का नक्सलियों के कायराना हमले में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को ये वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें, मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सल घटना में बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति। (Naxalites Killed BJP Leader)

जानिए किसने क्या कहा

Related Articles

Back to top button