Chhattisgarh: दहेज में दुल्हे को मिली ‘मौत’, होम थिएटर ब्लास्ट होने से 2 भाइयों की मौत

Home Theater Blast: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां होम थिएटर ब्लास्ट होने से 2 भाइयों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल के बच्चे समेत परिवार के 4 लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, चमारी गांव में रहने वाले हेमेंद्र मेरावी की 2 दिन पहले अंजना गांव में शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के BJP सांसद और विधायक 5 अप्रैल को करेंगे PM मोदी से मुलाकात, CM भूपेश ने कसा तंज…

जानकारी के मुताबिक हेमेंद्र मेरावी को दहेज में ही होम थिएटर मिला था। बताया गया है कि सोमवार सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच घर के लोगों ने होम थिएटर चालू किया था। उसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से हेमेंद्र मेरावी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद हेमेंद्र मेरावी के छोटे भाई राजकुमार, सूरज मेरावी, शिवकुमार, सौरभ और दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कच्चे मकान का छप्पर ही उड़ गया। वहीं दीवार भी गिर गई। सामान इधर-उधर हो गए थे। (Home Theater Blast)

घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में ASP मनीषा रावटे ने बताया कि शादी में जो गिफ्ट मिला था। उसे घर के लोग ट्राई कर रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ है। ASP के मुताबिक होम थिएटर के अंदर बारूद भरा हुआ था, जिसकी वजह से उसमें ब्लास्ट हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी। वहीं लोग इस घटना को नक्सली वारदात से भी जोड़ कर देख रहे हैं। इसका कारण ये है कि हादसे वाला इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। (Home Theater Blast)

Related Articles

Back to top button