Lok Sabha Election : राहुल गांधी ने बस्तर में कहा- कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया, एक झटके में गरीबी को मिटा देंगे

Rahul Gandhi addresses the public in Bastar : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बस्तर चुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंच गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के प्रचार के लिए जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके सामने चुनाव है और दो विचारधारा की लड़ाई है.

यह भी पढ़े :- कांग्रेस के एक लाख के फार्म पर सीएम साय ने कसा तंज, बोले – नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी

संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों का हक जल, जंगल और जमीन है. भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है. उनको उनके अधिकारों से दूर रखती है. ( Rahul Gandhi addresses the public in Bastar )

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया है. उनका हक आरएसएस के लोगों ने छीना है. जंगल को खत्म करने की कोशिश भाजपा कर रही है. जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे.

कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समुंदर के नीचे जाकर पूजा करते हैं और भाषण देते हैं. कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया. मोबाइल जलाकर थाली बजवाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख वैकेंसी लोगों को समर्पित कर दी जाएगी. जिन बेरोजगार युवाओं के पास डिग्री है उनको अप्रेंटसशिप का अधिकारी दिया जाएगा. हमारी सरकार आई तो किसानों का कर्जा माफ होगा. सरकारी दफ्तरों में ठकेदर्री प्रथा को बंद किया जाएगा.

एक झटके में गरीबी को मिटा देंगे
राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से हम हर परिवार में एक महिला का चयन करेंगे, और हमारी सरकार उन्हें प्रति माह 8,500 रुपये देगी और एक साल में हम इन महिलाओं को कुल 1 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि हम एक झटके से हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में 22 लोगों के पास उतनी ही संपत्ति है जितनी देश के 70 करोड़ लोगों के पास है. ( Rahul Gandhi addresses the public in Bastar )

Related Articles

Back to top button