Trending

Bijapur naxalite incident: कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत इंजीनियर और मुंशी का नक्सलियों ने किया अपहरण

Bijapur naxalites incident: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों का आतंक जारी है। जिले से एक इंजीनियर और एक मुंशी के अपहरण की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर और मुंशी का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है निर्माणाधीन पुल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई है।

यह भी पढ़ें : धमतरी में पुलिस ने 9 लाख का गांजा किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप ने घटना के विषय में बताया कि इसकी सूचना मिली है। जांच की जा रही है। एसपी के अनुसार, ठेकेदार अंकित गुप्ता की कंस्ट्रक्शन कंपनी गुप्ता कंस्ट्रक्शन में इंजीनियर अशोक पवार और मुंशी का अपहरण हुआ है। पूरा मामला बीजापुर के बेदरे थाना का है। घटना के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए हैं।

यह भीं पढ़ें : National Pension Scheme: नियमों में हुए बड़े बदलाव, प्राइवेट नौकरी वाले भी उठा सकते हैं लाभ

नक्सलियों ने की युवक की हत्या

इस घटना के एक दिन पहले जहां पूरा छत्तीसगढ़ अपने आदिवासी नायक वीर गुण्डाधूर के बलिदान को याद करते हुए भूमकाल दिवस मनाने की तैयारी में जुटा था, वहीं नक्सलियों ने भूमकाल दिवस के एक रात पहले कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम में निर्दोष आदिवासी युवक की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : Numerology Knowledge Part-01: अंक विद्या का ज्ञान, 0 से 9 अंक का महत्व एवं ग्रहों का सम्बन्ध, पढ़ें यह लेख

पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे ग्राम टेटम निवासी मंगलू मरकाम (47) पिता हड़मा, अपने घर पर सोया हुआ था। तभी 8-10 सशस्त्र नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे घर से उठाकर ले गये। घर से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने आदिवासी की गला घोटकर हत्या कर दी। थाना कटेकल्याण में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

(Bijapur naxalites incident)

Related Articles

Back to top button