ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, हादसे में 4 लोगों की मौत, 36 घायल

Road Accident in Kannauj: उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हुआ है, जहां 40 यात्रियों से भरी बस डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 36 लोग घायल हो गए। बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर बस की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराती हुई रॉन्ग साइड पर पहुंच गई, तभी सामने से आ रहा ट्रक बस में भिड़ गया। स्लीपर बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh: 5 लेयर में होगी PM मोदी की सुरक्षा, ADG स्तर से आरक्षक तक 2000 जवान तैनात

हादसे में बस ड्राइवर नीलकंठ समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। 3 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। इसके अलावा 36 लोग घायल हो गए, जिसमें गोरखपुर के विकास त्रिपाठी, दिलीप कुमार, कुसुम पांडेय, विपुल राय, बृजेश पांडेय, विजय सिंह, अमर नाथ, नूर आलम शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। (Road Accident in Kannauj)

राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती शख्स ने बताया कि वह बस की 6 नम्बर सीट पर सोते हुए जा रहे थे। इस दौरान एकदम तेज धमाका हुआ और उनकी नींद खुल गई। हालत ये थी कि 6 नंबर की सीट खिसक कर ड्राइवर सीट के पास पहुंच गई। कई सवारियां ऊपर आकर गिर गए। बस के अगले हिस्से के चिथड़े उड़ गए थे। बस में सवार एक अन्य यात्री ने बताया कि बस ड्राइवर ने एक ढाबे पर बस रोकी थी, जहां कुछ सवारियों ने नाश्ता-पानी भी किया था। वहीं ड्राइवर ने शराब पी और फिर बस लेकर आगे बढ़ गया। हादसे के वक्त सब सो रहे थे। धमाके की आवाज के साथ सब उछल कर आगे की सीटों से टकरा गए। (Road Accident in Kannauj)

हादसा के बाद लग गया था जाम

बस में सवार एक और यात्री ने बताया कि रास्ते में 2-3 जगहों पर बस डगमगाई, जिस कारण ऐसा लगा कि ड्राइवर नशे में बस चला रहा है, लेकिन फिर ये सोच कर कुछ नहीं कहा कि हो सकता है सड़क खराब हो, तभी बस डगमगा रही हो। बस में ऑनलाइन सीट बुक कराई थी। इसलिए बस भी नहीं बदल सकते हैं। ऐसे में सुबह के समय हादसा हो गया। ASP संसार सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है। ट्रक आलू लादकर लखनऊ जा रहा था। बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। बस इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से भिड़ गई। हादसे की वजह से हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जल्द ही खुलवा दिया। पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाकर तुरंत यातायात बहाल करवाया। (Road Accident in Kannauj)

Related Articles

Back to top button