इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आवेश खान और ध्रुव जुरेल को मौका

India Vs England Test: अफगानिस्तान के साथ T20 सीरीज खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलना है, जिसे लेकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने टीम में विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया गया है। जबकि मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं 2 फरवरी से दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ WTC के लिहाज से भारत को चुनौती मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, 15 जनवरी तक कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

5 मैचों की सीरीज में मुकाबले टक्कर के होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। वहीं भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी। 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 22 साल के खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 790 रन है, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। हाल ही में जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था। मध्यप्रदेश के आवेश खान के पास डेब्यू करने का मौका है। (India Vs England Test)

आवेश ने 39 फर्स्ट क्लास मैच में 154 विकेट लिए हैं। आवेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह सिलेक्ट हुए थे। हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान को शामिल किया गया है। बता दें कि भारतीय टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। (India Vs England Test)

Related Articles

Back to top button