कोरोना मुक्त हुआ छत्तीसगढ़, प्रदेश में एक भी एक्टिव केस नहीं

Corona Free Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। प्रदेश में अभी की स्थिति में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे कोविड-19 के तीन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। राज्य में ये स्थिति 57 दिनों बाद बनी है। पिछली बार 20 दिसम्बर 2022 को प्रदेश में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं था। कोरोना के लक्षण वाले 1154 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:- कल राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इधर, बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में महिला बाल विकास और अन्य विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर बचे हुए आंगनबाड़ी के निर्माण कार्य मे तेजी लाने निर्देश दिए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाने एवं जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए शत प्रतिशत रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के भी निर्देश बंसल ने दिए हैं। जिले में बच्चों के स्वास्थ्य सुपोषण और देखभाल के लिए आंगनबाड़ियां संचालित की जा रही है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी के कई केंद्रो में स्वयं के भवन का अभाव था, साथ ही इन्हें अस्थाई रूप से अन्य भवनों में संचालित किया जा रहा था, जिससे महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओ को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ता था। (Corona Free Chhattisgarh)

ऐसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिले में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का चिन्हांकित कर स्वयं के भवन में मॉर्डन आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। जिस पर त्वरित रूप से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए  आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति एक नजर जिले में कुल 1965 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। सभी ब्लॉक में कुल 1830 भवनों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 1546 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें अभी वर्तमान में 1499 निर्मित स्वयं के भवनों में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है। साथ ही 174 भवन अभी अप्रारंभ और 110 भवन निर्माणाधीन की स्थिती में है, जिसे जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। (Corona Free Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button