राजनांदगांव में रमन सिंह का बोरिया बिस्तर बंध गया है: CM भूपेश बघेल

CM Baghel in Bilaspur: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरो पर है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के तेंदुवा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो गया है। राजनांदगांव में रमन सिंह का बोरिया बिस्तर बंध गया है। वो चुनाव हार रहे हैं। रमन सिंह जैसे व्यक्ति को चुनाव हारना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सबको ठगा है। उनके राज में गरीबी बढ़ी, कुपोषण बढ़ा। सड़ा हुआ मोबाइल बांटा। सभी में कमीशन खाते थे। चाऊंर वाले बाबा बने थे।

यह भी पढ़ें:- 72 साल के डॉ पाणिग्राही ने मतदाता जागरूकता का उठाया बीड़ा, स्कूटी से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से पहुँच जाते हैं मतदाताओं के बीच

CM भूपेश ने कहा कि आज ही के दिन कानन पेंडारी में नसबंदी कांड हुआ था, जहां कई महिलाओं की मौत हो गई थी। कमीशन खोरी के कारण नसबंदी, गर्भाशय, आंख फोड़वा कांड में कई लोगों की मौत हो गई थी। CM भूपेश बघेल ने रामदेव बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि आंख चपककर नकली तेल को बेच देते थे। 5 साल पहले आए थे फिर छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं। भाजपा सांसद रवि किशन के आवास वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने मुझे पंडरिया में चुनौती दी थी। मैंने वहां पहुंचकर कहा था कि स्थान और समय दोनों आप तय कर लीजिए। भूपेश बघेल चुनौती से घबराता नहीं है। आवास पर बहस के लिए भूपेश बघेल तैयार है। (CM Baghel in Bilaspur)

देश के गृहमंत्री सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं: CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं। घूम-घूम कर झूठ बोल रहे हैं। अजय चंद्राकर कहते हैं 20 क्विंटल धान होते ही नहीं। किसान धान की तस्करी करेंगे, उन्होंने किसान के ईमान पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्हें बेईमान कहा है। CM भूपेश ने कहा कि भाजपाइयों ने हमारे अन्नदाता को तस्कर कहा था। प्रधानमंत्री की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करते हैं। नोटबंदी से अब तक कितना काला धन आया है, ये क्यों नहीं बताते भाजपा वाले? “एक आमा के दू गोही, अऊ मोदी के कहे ले का होही” रमन सिंह ने सिर्फ़ जनता को ठगने का काम किया है, आदिवासियों की 1 लाख एकड़ ज़मीन छीन कर उद्योगपतियों के हाथ में दे दी थी। (CM Baghel in Bilaspur)

Related Articles

Back to top button