IRCTC online ticket booking: रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बदले नियम

IRCTC online ticket booking: कोरोना काल में ट्रेनों के परिचालन को लेकर जो पाबंदी लगाई गई थी उसे अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। बता दें कि पहले ट्रेनों के नंबर बदले गए थे, लेकिन को फिर से उनके पुराने नंबर के साथ चलाया जा रहा है। स्पेशल टैग वापस लिया जा चुका है। ट्रेनों में पका हुआ खाना भी यात्रियों को मिलना शुरू हो चुका है। रेल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग करने के तौर तरीके में भी बदलाव किया गया है। टिकट काउंटर पर लंबी कतारें नहीं लगती। रेल यात्री अब IRCTC के पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक (IRCTC online ticket booking) कर यात्रा कर रहे हैं।

IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद आप आसानी से अपनी यात्रा टिकट ऑनलाइन बुक करने में सक्षम होंगे।

बता दें कि ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCTC द्वारा पेश किए गए नए नियम के तहत यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है या नहीं, जिसमें आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन शामिल है। इसके बिना यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- Medical Fraud: पथरी के बजाए डॉक्टर ने मरीज की निकाली किडनी, 10 साल बाद केस दर्ज

ऑनलाइन टिकट बुक करते समय IRCTC की वेरिफिकेशन प्रक्रिया बहुत आसान है और इसमें केवल कुछ मिनट लगते हैं। इसे कोई भी अपने घर से आराम से कर सकता है। हालांकि, जिन यात्रियों ने नियमित टिकट बुक कराया है उन्हें इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। IRCTC भारतीय रेलवे के तहत ऑनलाइन (ई-टिकट) टिकट बेचता है, जिसके लिए यह नियम लागू किया गया है।

जो यात्री अपने टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, वे IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं। पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाइड होने के बाद ही आप लॉग इन कर पाएं

Related Articles

Back to top button