चारधाम यात्रा के बीच बड़ा हादसा, भूस्खलन में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chardham Yatra : शुक्रवार को उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद कई लोग लापता हो गए। एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा गौरीकुंड के पास राहत और बचाव अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में BJP ने लॉन्च की चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटी, वॉट्सएप से भी दे सकते हैं सुझाव  

शुक्रवार को उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग  (Chardham Yatra) पर भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद कई लोग लापता हो गए। एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा गौरीकुंड के पास राहत और बचाव अभियान जारी है।क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के साथ-साथ पहाड़ियों से रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों के कारण राहत और बचाव प्रयासों में बाधा आ रही है।

भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, कई लोग लापता

उन्होंने कहा कि लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जिनमें कुछ नेपाल के भी हैं। अधिकारियों ने कहा लापता लोगों की पहचान विनोद (26), मुलायम (25), आशु (23), प्रियांशु चमोला (18), रणबीर सिंह (28), अमर बोहरा, उनकी पत्नी अनीता बोहरा, उनकी बेटियां, राधिका बोहरा और पिंकी बोहरा के रूप में की गई है। और बेटे पृथ्वी बोहरा (7), जतिल (6) और वकील (3) है।

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार मध्य रात्रि गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दूकानें बह गईं, जिससे उसमे रह रहे लोग भी लापता हो गए।

आईएमडी के अनुसार, 6 अगस्त तक उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के लिए भारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बारिश का अनुमान जताया गया था। भारी के अलर्ट को देखते हुए तीनों जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। Chardham Yatra

Related Articles

Back to top button