भरभराकर गिरी कोल्ड स्टोरेज की छत, हादसे में 14 लोगों की मौत

UP Sambhal Incident: उत्तर प्रदेश के संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।  जबकि 11 लोगों को मुरादाबाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां से 7 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बता दें कि गुरुवार को कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी। DIG शलभ माथुर ने बताया कि अभी भी 3 लोग लापता है, उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नया एम्बुलेंस

कलेक्टर मनीष बंसल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ था। रातभर में छत की कंक्रीट को हटाया गया। अब आलू के बोरे हैं। उनको एक-एक करके हटाया जा रहा है। इस कारण वक्त लग रहा है। इधर, कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। सभी घायलों का फ्री में इलाज किया जाएगा। कमिश्नर और DIG मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। ये हादसे की जांच करके रिपोर्ट सरकार को देगी। (UP Sambhal Incident)

जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में एक चैंबर पहले से बना था। 6 महीने पहले जो दूसरा चैंबर बना था, उसकी प्रशासन से NOC नहीं ली गई थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। यही चैंबर पूरा ढह गया। छत टिन शेड और लोहे के एंगल से बनी हुई थी। बड़े-बड़े एंगल, टिन शेड और आलू के ढेर लोगों पर गिर गए। हादसे से कुछ मिनट पहले उसी कोल्ड स्टोर में आलू की बोरियां रखवाने पहुंचे किसानों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के अंदर 30 से ज्यादा लोग थे। कोई ट्रॉली में आलू लादे खड़ा था तो कई मजदूर अंदर आलू के बोरे को ऊपर की रैक में रखवा रहे थे। इसी बीच लकड़ियों के गिरने की आवाज आई और धमाके के साथ पूरा कोल्ड स्टोरेज भरभराकर जमींदोज हो गया। (UP Sambhal Incident)

Related Articles

Back to top button