Trending

नक्सलियों का उत्पात जारी, ओडिशा से हैदराबाद जाने वाली यात्री बस को किया आग के हवाले

Bus burnt in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद का अह्वान किया है. अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए नक्सलियों ने एक यात्री बस (Bus burnt in Sukma) को आग के हवाले कर दिया. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. नक्सलियों ने पहले यात्रियों को बस से उतारा उसके बाद बस में आग लगा दी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी लगाए और दंडकारण्य बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.

ओडिशा से यात्रियों को लेकर बस हैदराबाद के लिए निकली थी. जिसके बाद कोंटा से लगभग 15 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के चिंतुर थाना क्षेत्र के कोतुर में हथियार बंद नक्सलियों ने बस को रोका. बंदूक की नोक पर यात्रियों को बस से उतार दिया और बस में आगजनी की. इस आगजनी में यात्री बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है. इस नक्सली वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है. सुरक्षाबल के जवानों को भी सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.

नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद का आह्वान किया है. इस बंद के दौरान नक्सली हमेशा से ही बस्तर के अलग-अलग क्षेत्र में उत्पात मचाते आए हैं. यही कारण है कि नक्सलियों ने इस यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर दंडकारण्य बंद को सफल बनाने की भी अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-chhattisgarh train cancel: छत्तीसगढ़ से कुल 22 ट्रेनें हुई कैंसिल, रेलवे ने जारी किया आदेश

Related Articles

Back to top button