Trending

Snake Found in House: घर के अंदर से मिले सैकड़ों की संख्या में कोबरा सांप, गांव में दहशत

Snake Found in House: UP के अंबेडकरनगर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना गांव के एक घर में रखे मिट्टी के बर्तन में एक साथ करीब 100 कोबरा सांप मिला (Snake Found in House) है, जिससे इसके में हड़कंप मच गया है। इतने सारे सांप मिलने की खबर आग की तरह गांव में फैल गई, जिसके बाद आस-पास के लोग सांप देखने के लिए इकट्ठा हो गए। वहीं सांप मिलने की सूचना एक सपेरे को भी दी गई, जो कुछ ही समय में पहुंचकर सभी सांपों को अपने साथ लेकर चला गया। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सांप मिलने से गांव में दहशत है।

यह भी पढ़ें:- Weather report: इस बार समय से पहले पहुंच सकता है मानसून, भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद

आलापुर तहसील इलाके के मदुआरा गांव में रहने वाले राजेंद्र गौड़ ने बताया कि उनके घर में बहुत दिनों से मिट्टी के बर्तन रखे थे। इसी बीच उनकी पत्नी मिट्टी के बर्तन के पास रखा चावल लेने गई। इस दौरान मिट्टी के बर्तन से आवाज सुनाई दी। जब उसने पास जाकर बर्तन को उठाया तो देखा कि उस बर्तन में करीब 100 जहरीले सांप (Snake Found in House) थे।

सांप को देखकर वो डर गई और इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी, जिसके बाद सांप मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई और सभी लोग सांप को देखने आने लगे। सांप मिलने की सूचना किसी ने अछती गांव के रहने वाले एक सपेरा को दी, जो आकर सांप को पकड़कर ले गया। सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए थे।

वन विभाग ने किया ये दावा

इधर, मदुआना गांव के राजेंद्र कुमार गौड़ के घर में मिले सांप को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि सांप को एक सपेरा ले गया और बाद में पहुंची वन विभाग की टीम उसे पूरे दिन खोजती रही, लेकिन न तो सांप मिले और न ही सपेरा। वहीं वन विभाग की टीम का दावा है कि सभी सांपों को सपेरे ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है, जो सांप मिले थे वे विषैले नहीं थे।

किसी को भी डरने की जरूरत नहीं: वन विभाग

ग्रामीण को ये डर भी सता रहा है कि सांपों ने कहीं गांव को अपना ठिकाना तो नहीं बना लिया है। अगर एक जगह पर इतनी तादाद में सांप मिले हैं, तो हो सकता है और भी कहीं पर भारी संख्या में सांप मिले। ऐसे में सपेरे की खोज की जा रही है, जो गांव भर में छिपे सांपों को बाहर निकाल सके। वन विभाग की टीम का कहना है कि गांव वालों को डरने की जरूरत नहीं है। पूरे गांव में जांच की जा रही है। किसी भी ग्रामीण को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि इतने सारे सांप देखकर कोई भी डर जाएगा।

Related Articles

Back to top button