Edible Oil: खाने के तेलों में भारी गिरावट दर्ज, इस कंपनी ने 30 रु तक कम किए दाम

Edible Oil: देश में बढ़ती महंगाई के बीच अच्छी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, खाने के तेलों की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है। केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद खाने के तेल की कीमतें नीचे आ रही हैं। बीते द‍िनों तेल कंपन‍ियों की तरफ से कीमत कम करने का ऐलान क‍िया जा चुका है। इस बीच एक बार फ‍िर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्‍ट की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर ने तेल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम होने के बाद रेट कम करने की बात कही है। कंपनी की तरफ से खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी। इससे पहले धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

यह भी पढ़ें:- Changes In GST: आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, चावल, दाल और आटा समेत कई चीजें महंगी

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने खाने के तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी। इस दौरान सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि- दामों में वैश्‍व‍िक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडाणी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे। फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। वहीं सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है। (Edible Oil)

फॉर्च्यून राइस ब्रान की कीमतों में भी गिरावट

वहीं फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑइल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है। अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा कि- हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से तेल कंपनियों को दाम करने के दिए गए निर्देश हैं। इसके अलावा सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी। (Edible Oil)

Related Articles

Back to top button