वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की 7वीं जीत, हार के बाद अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

SA Vs AFG Match: वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। वहीं हार के बाद अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जबकि साउथ अफ्रीका ने 245 रन का टारगेट 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रासी वान डर डसन ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:- अब किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगी श्रीलंकाई टीम, ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। अफगानिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में 7वीं जीत दर्ज की और 14 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की। दूसरी ओर अफगानिस्तान का सफर 5 हार और 4 जीत के साथ खत्म हुआ। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही। (SA Vs AFG Match)

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 41 रन बनाए। इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी बन गए। उनके नाम अब 591 रन हो गए हैं। उन्हीं की टीम के जेराल्ड कूट्जी के नाम 7 ही मैचों में 18 विकेट हैं। श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 9 मैचों में 21 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। 16 पॉइंट्स के साथ भारत टेबल टॉपर है। टीम इंडिया ने 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। भारत को अभी 1 मैच और खेलना है।  (SA Vs AFG Match)

Related Articles

Back to top button