छत्तीसगढ़ में गौरवशाली पत्रकारिता और उसके उच्च आदर्शों को मिला संरक्षण: मुख्यमंत्री बघेल

Kaushalya Mata Vihar Yojana: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कौशल्या माता विहार योजना अंतर्गत सेक्टर-12 में 832 एलआईजी बहुमंजिलीय भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इसमें मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पत्रकारों को प्रस्तावित योजना में मकान खरीदने पर 15 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसके लिए 6 करोड़ 37 लाख रूपए की राशि रायपुर विकास प्राधिकरण को स्वीकृत है। मुख्यमंत्री बघेल ने योजना का भूमिपूजन करते हुए पत्रकारों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- संविधान को सर्वोच्च मानते हुए इसकी रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी: CM भूपेश बघेल

पत्रकारों के कल्याण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में ही आज कौशल्या माता विहार में पत्रकारों के आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि कौशल्या माता विहार में पत्रकारों के आवासों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। मैंने पहले ही घोषणा की थी कि कौशल्या माता विहार में जो पत्रकार मित्र आवास खरीदेंगे, उन्हें शासन की ओर से 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि शासन के इस निर्णय का अनुमोदन कैबिनेट द्वारा भी किया जा चुका है। प्रथम स्टेज प्राक्कलन के अनुसार 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 06 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रुपए रायपुर विकास प्राधिकरण को स्वीकृत की गई है, जो पत्रकार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, मैं उन सभी को बधाई देता हूं। (Kaushalya Mata Vihar Yojana)

उन्होंने कहा कि आप लोगों को यह खुशखबरी भी मिल ही चुकी होगी कि ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत पत्रकारों को आवास ऋण पर अनुदान दिया जाएगा। 30 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर पांच सालों तक हर महीने 05 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। यह योजना 01 अप्रैल 2023 के बाद खरीदे गए मकानों पर लागू होगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, इन पांच सालों के दौरान हमारी योजनाओं को मीडिया का भरपूर समर्थन मिला है। आप सभी के सहयोग से ही हमारी सरकार ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। (Kaushalya Mata Vihar Yojana)

CM भूपेश ने कहा कि इन पांच सालों के दौरान शासन और मीडिया ने बहुत अच्छे तालमेल के साथ काम किया है। हमने शासन से मीडिया की अपेक्षाओं को भी पूरा किया है, मीडिया से किए गए वादों को भी निभाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पत्रकारिता और उसके उच्च आदर्शों को संरक्षण देते रहने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। इसी के अनुरूप राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून का निर्माण कर विधानसभा में पारित कराया। इस तरह के कानून के निर्माण करने की पहल करने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ था। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा अधिनियम 2023 के तहत ‘छत्तीसगढ़ मीडिया स्वतंत्रता, संरक्षणऔर संवर्धन समिति’ का भी गठन कर दिया गया है।

शासन ने कोविड में प्राण गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 05- 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देकर उनके दुख में अपनी सहभागिता व्यक्त की। पत्रकारों और उनके परिजनों को बीमारियों के उपचार के लिए पूर्व में 50 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती थी, हमारी सरकार ने नियमों में संशोधन करते हुए अब इसे 02 लाख रुपए तक कर दिया है। असामयिक मृत्यु के प्रकरणों में 05 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ मीडिया कर्मियों के लिए वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में पूर्व में सम्मान निधि के रूप में 05 हजार रुपए प्रति माह दिए जाने का प्रावधान था, हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह कर दिया है। (Kaushalya Mata Vihar Yojana)

योजना में संशोधन करते हुए अर्हता की आयु 62 वर्ष से घटाकर अब 60 वर्ष कर दी गई है। इस योजना के लिए पात्र मीडियाकर्मी आजीवन लाभ उठा सकेंगे। पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने के नियमों में भी संशोधन करते हुए अब विकासखंड स्तरीय अधिमान्यता का भी प्रावधान किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों को भी सुविधाओं का लाभ मिलने लगा है। राज्य में नये अधिमान्यता नियमों के अंतर्गत मीडिया संस्थानों में अधिमान्यता कोटा भी दोगुना कर दिया गया है। अब राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक अधिमान्यता दी जा रही है।

कार्यक्रम को वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल्या माता विहार योजना अंतर्गत हुए कार्य पत्रकारों के हित में अहम साबित होगा। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के दिशा-निर्देशन में आरडीए के काम-काज में विशेष गति आई है। वर्तमान में आरडीए के अंतर्गत लोगों की आवास सुविधा को सुगमता से पूरा करने के लिए लगभग 6 हजार आवास उपलब्ध है। इनमें 5 हजार 500 के करीब कौशल्या माता विहार और 500 फ्लैट्स इन्द्रप्रस्थ योजना अंतर्गत शामिल है। (Kaushalya Mata Vihar Yojana)

कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बेडारे ने राज्य में पत्रकारों के कल्याण की दिशा में हो रहे सतत् कार्य के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस दरम्यान राज्य सरकार द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इनमें उन्होंने प्रमुख रूप से पत्रकार कल्याण कोष समेत पत्रकार सुरक्षा कानून, वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि, कोरोना संकट के समय आकस्मिक मृत्यु पर 5 से 10-10 लाख रूपए की राहत राशि का प्रदाय, ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना समेत पत्रकार हित में संचालित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का विशेष रूप से जिक्र किया।

विशेष सचिव आवासऔर पर्यावरण विभाग महादेव कावरे ने बताया कि कौशल्या माता विहार योजना अंतर्गत प्रस्तावित प्रोजेक्ट में कुल 832 फ्लैटों का निर्माण होगा। इसमें 320 नग 2-बीएच के फ्लैट और 512 नग 3-बीएच के फ्लैट शामिल है। इस अवसर पर राज्य हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल सर्वश्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, हिरेन्द्र देवांगन, मुकेश साहू, चन्द्रवती साहू, ममता रायऔर मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू, रायपुर प्रेस क्लब से कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीनऔर मनोज नायक, दीपक पाण्डेय, पीयुष मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। (Kaushalya Mata Vihar Yojana)

Related Articles

Back to top button