Madhya Pradesh Elections : बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानें- जनता से क्या वादे किए?

Madhya Pradesh Elections : भारतीय जनता पार्टी ने आज मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यह जारी किया गया। बीजेपी के घोषणापत्र में गरीब परिवारों की लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है।

यह भी पढ़े :- दरिंदा बन गया सब इंस्पेक्टर, 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप, भीड़ ने थाने से खींचकर पीटा

सत्तारूढ़ दल ने गेहूं की खरीद 2,700 रुपये और धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल करने का भी वादा किया। जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है। (Madhya Pradesh Elections)

क्या है घोषणा पत्र की अहम बातें

गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी बीजेपी
तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक
विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस
रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट
ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो
लाड़ली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज।
गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री।
गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।
एमपी में बनाएंगे 13 सांस्कृतिक लोक।
3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए।
ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए योजना, 15 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर में रहने वाले लोगों की जन आकाक्षाओं को एकत्रित किया। उन्होंने कहा कि 52 जिलों में घोषणा पत्र के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन किया। अलग-अलग राज्य के घोषणा पत्रों का भी अध्यक्ष किया। ये संकल्प पत्र जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर पूरा किया गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि ये कुछ पन्ने नहीं बल्कि वादों को पूरा करने की गारंटी है। 7 लाख लोगों के सुझाव मिले हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र क्यों ला रही है? सही मायने में कांग्रेस को हमारे परंपरा का ज्ञान नहीं है। आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध कर 16 हजार बहनों को मुक्त कराया था। उन्होंने कहा कि मेरे मन में संतोष का भाव है क्योंकि हमने जो सोचा था और जो कहा था उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की है। हमने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। (Madhya Pradesh Elections)

Related Articles

Back to top button