नक्सल मोर्चे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर से 10 नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh Telangana Naxalite: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले हैं, जिनके पास से एक ट्रैक्टर कॉर्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है। भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े नक्सली लीडर्स के पास ले जाया जा रहा था। छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी थी। हालांकि पुलिस ने इनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी से हाल-बेहाल, धमतरी जिला रहा सबसे गर्म

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने में मौजूद हैं। इसी के आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। इलाके के गांवों और इससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर 10 संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक भी बरामद की गई। (Chhattisgarh Telangana Naxalite)

बड़े हमले की तैयारी में थे नक्सली: पुलिस

बरामद वाहनों की तलाशी में एक ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान के साथ 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की इनमें से 5 तेलंगाना और 5 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि ये विस्फोटक कहां से लेकर आ रहे थे इसका खुलासा नहीं किया है। अफसरों ने कहा कि जल्द ही इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा। (Chhattisgarh Telangana Naxalite)

बता दें कि कॉर्डेक्स वायरल का इस्तेमाल नक्सली IED ब्लास्ट करने के लिए करते हैं। सड़क पर IED प्लांट कर (कॉर्डेस) तार बिछाकर नक्सली दूर से धमाका करते हैं। वहीं 26 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया था। दरअसल, नक्सलियों ने  अरनपुर-समेली के बीच IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें DRG के 10 जवान शहीद हो गए थे। इनके अलावा जवानों की गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हुई था। बता दें कि जवानों की टीम बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया था। (Chhattisgarh Telangana Naxalite)

Related Articles

Back to top button