Indian Air Force Day : वायुसेना का 90वां स्थापना दिवस आज, पहली बार एयरबेस से बाहर मनेगा जश्न

Indian Air Force Day : आज भारतीय वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रहा है। चंडीगढ़ में फ्लाईपास्ट होगा। वायुसेना (Indian Air Force Day) के इतिहास में पहली बार दिल्ली के बारहर एयर फोर्स डे मनाया जाएगा। पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ में एयर फोर्स डे मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें : यवतमाल से मुंबई जा रही बस में लगी भीषण आग, एक बच्चे समेत 11 लोग जिंदा जले

फ्लाई पास्ट इसीलिए है खास

उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 परेड कार्यक्रम में रुद्र संरचना में फ्लाई पास्ट करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कम समय में वाहन के टूटने और फिर से जुड़ने का यांत्रिक परिवहन दल की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन होगा। बाद में दिन में सुखना झील पर फ्लाई पास्ट का आयोजन होगा।

वायुसैनिकों को वीरता मेडल से नवाजा जाएगा

इस शो के दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सुकना झील पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगी। वहीं आपको बता दें कि एयर शो से पहले आज वायुसेना अड्डे पर औपचारिक परेड होगी। इस औपचारिक परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 90वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान हमेशा उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई।’

इतने सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर लेंगे फ्लाई पास्ट में हिस्सा

इस मौके पर करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड, तेजस, सुखोई, मिग-29, राफेल, आईएल-76, सी-130जे, जगुआर, हॉक, चिनूक, अपाचे, हेलीकॉप्टरों में हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव और एमआई-17 फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें : Cheap Smartphones: 8000 रुपए से भी कम कीमत पर मिलेंगे ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

8 अक्टूबर 1932 में हुई थी IAF की स्थापना

भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी और आज इसका 90वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। भारतीय वायुसेना की स्थापना के बाद 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बनाकर तैयार हुआ। इस दस्ते में 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया।

देश की आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था। लेकिन आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटा दिया गया और इसे सिर्फ इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button