Home Loan: इस बैंक ने सस्ता किया होम लोन, ब्याज दरों को घटाया

Home Loan: अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो अभी अच्छा मौका है, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन सस्ता कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान किया है कि वह 14 नवंबर 2022 से सीमित समय के लिए अपने गृह ऋण की ब्याज दरों को 25 बेसिस पॉइंट से घटाकर 8.25% प्रति वर्ष कर रहा है। ये इंडस्ट्री में सबसे कम और सबसे अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होम लोन ब्याज दरों में से एक है। ये विशेष दर 31 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- ये 5 बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे सबसे अधिक ब्याज, चेक करें डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा ब्याज दर पर 25 BPS की छूट के अलावा प्रोसेसिंग शुल्क को भी माफ कर रहा है। नई दर 8.25% प्रति वर्ष से शुरू हो रही है। ये उन उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जो नए होम लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं और साथ ही साथ ही बैलेंस ट्रांसफर पर भी। ये विशेष दर उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होती है। (Home Loan)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि ऐसे परिदृश्य में जहां ब्याज दरें ऊपर की ओर हैं। हमें अपने होम लोन की ब्याज दरों को कम करने और 8.25% की एक विशेष, सीमित समय की होम लोन की ब्याज दर की पेशकश करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जो घर के खरीदारों को घर खरीदने के लिए और अधिक किफायती बन गयी है। बैंक ने कहा कि हमने इस साल होम लोन में मजबूत तेजी देखी है, जो शहरों में मजबूत मांग और घरेलू बिक्री को बढ़ावा देने वाले उपभोक्ता विश्वास के कारण है। (Home Loan)

बैंक ने कहा कि होम लोन पर इस तरह के आकर्षक ऑफर से और बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि लोग इस ऑफर का फायदा उठाकर अपना घर बनाने के सपने को साकार कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें सीमित समय के लिए 8.25% प्रति वर्ष से शुरू की है। प्रोसेसिंग शुल्क शून्य कर दिया है। कम से कम दस्तावेज के साथ गृह ऋण का अधिग्रहण। 360 महीने तक की सुविधानुकूल अवधि। कोई पूर्व भुगतान/आंशिक भुगतान शुल्क नहीं। (Home Loan)

बैंक प्रमुख केंद्रों पर डोर स्टेप सेवा दे रहा है। कुछ ही चरणों में शीघ्र स्वीकृति के साथ डिजिटल होम लोन प्राप्त करने की सुविधा। बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन में आवेदन करने के लिए आवेदक पूरे भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी भी शाखा में जा सकते हैं। ग्राहक https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/home-loan पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मिनटों में नियम के अनुसार स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। (Home Loan)

Related Articles

Back to top button