रायपुर अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न, जानिए कौन बने अध्यक्ष

रायपुर :रायपुर अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठित चुनाव में अधिवक्ता आशीष सोनी ‘भांजा’ ने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे. सचिव पद पर नारायण महोबिया काबिज हुए।

इसे भी पढ़े:बिहार: कार्तिक पूर्णिमा में नहाने के दौरान डूबने से 5 लड़कियों सहित 7 लोगो की मौत

रायपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार को मतों की गणना हुई. अध्यक्ष पद के लिए आशीष सोनी ‘भांजा’ को 442 मत मिले, वहीं बृजेशनाथ पांडे को 407 और राम नारायण व्यास को 396 मत मिले,इस तरह से निकटतम प्रतिद्वंदी को 35 मतों के अंतर से आशीष सोनी ने जीत हासिल की।

इसे भी पढ़े:यात्रियों के काम की खबर : ट्रेनों में फिर मिलेगा पका हुआ खाना, कोरोना की वजह से बंद सर्विस दोबारा शुरू करने का फैसला

भारती राठौड़ ने 882 मतों के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सौरभ शुक्ला 601 मतों के साथ कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव के पद पर नारायण महोबिया 604 मतों से जीत हासिल की, धीरज धनगर 465 वोट के साथ सहसचिव पुरुष बने, सहसचिव महिला पद के लिए गीता चौहान व रानी लक्ष्मी साहू को बराबर 579 वोट मिले हैं।

Related Articles

Back to top button