लड़की ने कहा- फ्री बिजली नहीं, राघव चड्ढा चाहिए, आप नेता ने कहा- मैं घोषणापत्र में नहीं हूं, लेकिन…

न्यूज डेस्क।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा खास वजह से चर्चा में हैं। बता दें कि पंजाब की रहने वाली एक लड़की ने राघव के सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज कर अपनी दीवानगी जाहिर की है। खास बात है कि राघव चड्ढा ने भी अपने अंदाज में ऐसा जवाब दिया है, जिससे उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की कीर्ति ठाकुर नामक ट्विटर अकाउंट से आप नेता राघव चड्ढा के सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज किया गया, जिसमें लिखा, ‘मुझे राघव चाहिए…बिजली नहीं।’

https://twitter.com/bawari_kudi/status/1420745402031108103?s=20

कीर्ति ठाकुर के इस ट्वीट पर जब राघव चड्ढा की नजर पड़ी तो वह खुद को जवाब देने से नहीं रोक सके। राघव चड्ढा ने कीर्ति के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैं घोषणापत्र में नहीं हूं, लेकिन मुफ्त बिजली है। केजरीवाल को वोट दें और मैं वादा करता हूं कि आपको 24×7 मुफ्त बिजली मिलेगी।

जैसा कि आप जानते है कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि पंजाब में सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पिछले बिजली बिलों में छूट दी जाएगी। दिल्ली में भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। राघव चड्ढा के रिप्लाई के बाद कीर्ति ठाकुर की ओर से एक ओर ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा, पै गई कलेजे ठंड??? हुण नी करदी कोई ट्वीट तैनू मैं कदी, करो नेतागिरी, हो तो सियासत वाले ही ना आखिरकार, नेता नेता ही होता है। (हाथ जोड़े स्माइली) जय राम जी की।’

Related Articles

Back to top button