सदी के महानायक आज मना रहे अपना 80वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा है उनका फिल्मी सफर

Amitabh Bachchan Birthday : आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) का जन्मदिन हैं। अमिताभ आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।

कैसा रहा है उनका फिल्मी सफर

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। पर इस महानायक को भी अपने समय में बॉलीवुड में काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। अमिताभ बच्चन 50 साल से ज्यादा वक्त फिल्मों में गुजार चुके हैं। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी। ‘सात हिंदुस्तानी’ से अब तक उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किस्म के रोल प्ले किए हैं।

यह भी पढ़ें : Nayanthara-Vignesh Baby : मशहूर अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन बने जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स

बच्चन को फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। उनकी शरुआती करीब 12 फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। कई कोशिशों और विफलताओं के बाद उन्हें पहली कामयाबी ‘ज़ंजीर’ के रुप में मिली। हालांकि फिल्म आनंद से वे नोटिस किए जाने लगे थे।

अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी में इनका हाथ

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की सुपरहिट फिल्में निर्देशक मनमोहन देसाई की साथ दीं। मनमोहन देसाई की कॉमेडी एक्शन फिल्म अमक अकबर एंथनी साल 1977 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। सुहाग फिल्म के जरिए मनमोहन देसाई काफी समय बाद शशि कपूर और अमिताभ बच्चन को साथ लेकर आए थे। अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने में मनमोहन देसाई का बड़ा हाथ रहा है।

यह भी पढ़ें : अपने रिश्ते को दूसरा मौका देंगे धनुष और ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत ने बचाया ऐसे बचाया बेटी का घर

Amitabh Bachchan Birthday : इन फिल्मों में किया काम

अमिताभ बच्चन ने अपने इतने साल के करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। जैसे – जंजीर, मर्द, शोले, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, आनंद, दीवार, कूली, डॉन, मोहब्बतें, ब्रम्हास्त्र, सिलसिला, शराबी, बागबान, शहंशाह, अग्निपथ, हम, अमर अकबर अन्थोनी, अग्निपथ, बदला, पा, कालिया, याराना, पिंक, सुहाग, पीकू जैसी फिल्मों में काम किया है।

Related Articles

Back to top button