टोक्यो में रचा गया इतिहास, आखिरकार भारत की झोली में आया गोल्ड

न्यूज डेस्क।

टोक्यो ओलंपिक्स में आखिरकार भारत को झोली में एक गोल्ड मेडल आ ही गया है। टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबला जीतकर भारत को गोल्ड दिला दिया है। शुरू से लेकर अंत तक सभी खिलाड़ियों को हराकर नीरज चोपड़ा टॉप में रहे ।

नीरज चोपड़ा की इस जीत पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी और लिखा ” नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपका भाला सोना बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है। आप अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाते हैं। आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई! “

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” टोक्यो में इतिहास रचा गया है! @Neeraj_chopra1 ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। #टोक्यो2020 “

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नीरज को बधाई दी, “टोकियो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और 65 किलोग्राम वर्ग फ्री-स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। यह एक गौरवमयी क्षण है। हमारे खिलाड़ियों ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।”

Related Articles

Back to top button