Trending

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने से पहले चेक करें नए रेट्स

Gold-Silver Price Today: वैश्विक परिस्थितियों के चलते सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। जहां सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं चांदी की कीमत बढ़ गई है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50367 रुपये का बिक रहा है तो एक किलो चांदी के रेट 59683 रुपये पर पहुंच गए हैं।

पिछले सप्ताह सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। सोने की कीमतों में गिरावट के चलते यह अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5759 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस समय सस्ता सोना (Gold Price Today) खरीदने का अच्छा मौका है। वहीं, अगर बात 16 मई यानी सोमवार की करें तो भारत में सोने की दरें आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए स्थिर रही हैं।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को 31 मई तक मिल सकता है अगला किस्त, पात्र किसानों की जारी की गई सूची, इस तरह करें चेक

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये में 5759 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 16317 रुपये प्रति किलो सस्ती है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 51878 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 61473 रुपये प्रति किलो हो गई है।

जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37775 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 38908 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30348 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का ताजा भाव लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का ताजा भाव (Gold-Silver Price Today) या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button