विटामिन -E कैप्सूल रात में चेहरे पर लगाएं, 1 हफ्ते में आएगा निखार

फेस पर विटामिन - E कैप्सूल लगाने से आपकी स्किन को कई फायदे मिलते हैं इससे त्वचा में निखार लाने में भी मदद मिलती है| लेख में जानें रात में चेहरे पर विटामिन - E कैप्सूल लगाने के फायदे | साथ ही जानें इसे इस्तेमाल  करने का भी तरीका

 रात में चेहरे पर विटामिन - E कैप्सूल लगाने से चेहरे पर निखार लाने में मदद मिलती है |  इसके लिए विटामिन - E ऑयल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके फेस पर लगाए 

निखार लाए 

एक्ने दूर करे

एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात में चेहरे पर  विटामिन - E कैप्सूल में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर लगाएं।  इससे चेहरे की मसाज करें।

जलन ठीक करें

चेहरे पर होने वाली खुजली व जलन से राहत पाने के लिए आप रात  में  विटामिन - E  कैप्सूल को एलोवेरा जेल के साथ लगाएं । इसके एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन दूर करते है।

मुलायम त्वचा

विटामिन - E कैप्सूल को लगाने से फेस की ड्राइनेस दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद गुण त्वचा को मुलायम बनाते हैं। इसे रात के समय लगाए।

दाग - धब्बे दूर करे

चेहरे के दाग - धब्बों को कम करने के लिए  विटामिन - E कैप्सूल का ऑयल लगाए । इस तेल में नींबू की 2 से 3 बूंदे मिलाकर 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

 विटामिन - E कैप्सूल रात में चेहरे पर ये सभी फायदे मिलते हैं। स्वास्थ्य  से जुड़ी जानकारियों के लिए पढते रहें www.anmolnews24.com