5 टिप्स आएंगे काम, अर्ली बर्ड बन जाएंगे आप

फोन का इस्तेमाल

सोने से कम से कम 2 घंटे पहले फोन का इस्तेमाल करना बंद कर देने पर आपको नींद अच्छी तरह आएगी और सुबह उठने में दिक्कत नहीं होगी

सोने और जागने का समय

जब आप रोजाना एक ही समय पर सोते और जागते हैं तो आपकी बायलॉजिकल क्लॉक को इस समय की आदत हो जाती है. ऐसा करने पर आप रोजाना खुद ब खुद रात में उबासी लेने लगते हैं और अगली सुबह खुद ही आपकी आंखें खुल जाती हैं.

उठते ही करें यह काम

उठते ही कमरे की लाइट जलाकर बैठें. आंखों पर रोशनी पड़ते ही आपकी नींद खुलने लगेगी. जागने के बाद बिस्तर पर ही पड़े रहने से दोबारा नींद आना लाजमी है, इसीलिए उठकर यहां-वहां टहलना शुरू करें.

सोने पर दें खास ध्यान

 कंफर्टेबल कपड़े पहनें, कमरे में पर्याप्त ठंडक रखें और बिना किसी टेंशन के सोएं. इस बात का भी ध्यान दें कि आप रात में बहुत ज्यादा ना खा लें नहीं तो पेट भारी लगेगा और सोने में दिक्कत होगी.