भारत की पहली नदी झेल रही है अभिशाप, छूने से भी डरते हैं लोग!

नदियों को माँ का दर्जा

भारत में नदियों को माता का दर्जा दिया गया हैं यहाँ नदियों को माँ कहा जाता है .

नदियों की होती हैं पूजा

भारत में सभी नदियों की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी नदी है जिसे लोग छूने से भी डरते हैं.

कौन सी नदी हैं श्रापित ?

उत्तर प्रदेश और बिहार में बहने वाली नदी कर्मनाशा नदी श्राप भोग रही है , जिसके चलते लोग इसे छूने से भी डरते हैं.

अच्छे कर्मो को कर देती है नाश

कर्मनाशा नदी सभी अच्छे कर्मो को नाश कर देती  है. यह सोनभद्र , वाराणसी और गाजीपुर से बहती हुई बक्सर के पास गंगा में मिल जाती है 

पास से निकलने से डरते हैं लोग

कहा जाता है अगर कोई शुभ काम में जा रहा होता हैं तो लोग इस नदी के आस पास से निकलते से भी डरते हैं।