डांटने मारने के बजाय बच्चों को ऐसे प्रेरित करें

एक अच्छा रोल निभाए

अगर आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहते हैं , तो पहले खुद उनके लिए एक अच्छा रोल निभाए ताकि वो आपको देख कर मोटिवेट हो सकें।  

स्नेह दिखाओ

स्पर्श किया जाना इंसानों और जानवरों के लिए आवश्यक है। इसलिए बच्चों के प्रति अपने स्नेह को दिखना जरुरी है।

अपनी बातचीत के प्रति सचेत रहें

कुछ भी कहने से पहले सोचें जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। हो सकता है की कठोर शब्दों , आलोचना का प्रयोग करने का मन हों , लेकिन ऐसा न करें। 

अपने बच्चे की प्रशंसा करें

जब भी आपका बच्चा प्रयास करें , विचार करे और सकारात्मक कार्य करे तो उसे बताएं।

अपने बच्चे की प्रशंसा करें

जब भी आपका बच्चा प्रयास करें , विचार करे और सकारात्मक कार्य करे तो उसे बताएं।

अपने बच्चे के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करें

 समय निकालें और ऐसे प्रोजेक्ट बनाने का प्रयास करें जो आपको अपने बच्चे के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का मौका दें। यह आपका एक साथ पवित्र समय है जिसमे कोई और शामिल नहीं हैं।