हिन्दू धर्म में पूजा के समय मंदिरों में अगरबत्ती जलाई जाती है जबकि अगरबत्ती जलाने का उल्लेख किसी शाश्त्र में नही किया गया है 

वैसे तो अगरबत्ती जलाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है अगर आप प्रति दिन अपने पूजा घरों में अगरबत्ती जलाते है तो इससे  सांस की दिक्कत हो सकती है 

इन वजहों से नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती !

अगरबत्ती में बांस का उपयोग किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि बांस को जलाने से वंश की हानि होती है. इस वजह से लोग ऐसा करने से बचते हैं.

बांस का उपयोग विवाह, उपनयन संस्कार या अन्य शुभ मौकों पर मंडप तैयार करने में होता है. एक प्रकार से यह शुभता से जुड़ा हुआ है. इस वजह से भी बांस को जलाना वर्जित है.

किस्मत को चमकाने के लिए फेंगशुई में बांस का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है. यदि आप बांस को जलाते हैं तो इससे दुर्भाग्य बढ़ सकता है. इस वजह से भी अगरबत्ती नहीं जलाते हैं