Tooltip

सैफ अली खान की बेटी का वजन कभी 96 किलो हुआ करता था। उन्हें पीसीओडी  की प्रोब्लम थी, जिसकी वजह से उनका इतना वजन बढ़ गया था

Tooltip

सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वर्कआउट और डाइट फॉलो कर अपने वजन को कम किया है। वह अभी भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान दे रही हैं

Tooltip

सारा रोजाना 1.5 घंटे से ज्यादा वर्कआउट करती थी और अलग-अलग वर्कआउट स्टाइल करती थीं। इसके लिए उन्होंने ट्रेनर्स की मदद ली.

Tooltip

सारा ने जंक फूड्स छोड़कर हेल्दी डाइट को अपनाया है। सारा डिनर में एक ही भोजन करना शुरू किया और स्वस्थ पोषक तत्वों को शामिल किया। एक्ट्रेस को चिकन और चावल बहुत पसंद है

Tooltip

एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए अपने हार्मोन को बैलेंस रखने और सेहत में सुधार करने के लिए योग एक बेहतरीन तरीका रहा है। उन्होंने योग के जरिए भी अपने वजन को काफी कम किया और इस समस्या से छुटकारा पाया।

Tooltip

सारा नाश्‍ते में इडली, वाइट अंडे और ब्रेड टोस्‍ट खाना पसंद करती हैं। लंच में चपाती, दाल, सलाद, फल और सब्‍जी होती है। सारा अपना डिनर एकदम सिंपल और हल्‍का रखती हैं।

Tooltip

वर्कआउट से पहले सारा फल और ओट्स के साथ एक कटोरी म्‍यूसली खाना पसंद करती हैं। जबकि वर्कआउट के बाद सारा टोफू, सलाद, फलियां और प्रोटीन शेक पीना पसंद करती हैं।

Tooltip

सारा के मुताबिक, अपनी नींद के साथ समझौता न करें। आठ घंटे की नींद जरूरी है, लेकिन त्योहारों के इस मौसम में कम से कम छह घंटे की नींद तो जरूर लें