दोनो गालों को सक करके अपने लिप्स से मछली जैसा फेस बनाना है। 30 सेकंड के लिए 5 बार यह एक्सरसाइज करें। यह एक्सरसाइज आपके गालों को फर्म रखती है।
इसमें आपको गर्दन उठाकर पाउट करना है। यह आसान सी एक्सरसाइज चिन, जॉ लाइन और गाल के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लगातार 5 बार यह एक्सरसाइज करें फिर ब्रेक लें, फ़िर रिपीट करें
आपकी स्माइल आपका सबसे खूबसूरत गहना ही नहीं सबसे बढ़िया एक्सरसाइज भी है। 30 सेकंड से एक मिनट तक स्माइल करने से आंखों के बैग्स कम होते हैं।