आज होगा वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज, मुंबई और गुजरात के बीच होगा पहले सीजन का पहला मुकाबला

Women’s Premier League : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज आज 4 मार्च से हो रहा है। आज शाम 7.30 बजे इस लीग के पहले सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस टीम में हैली मैथ्यूज़ और नताली सीवर जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। उधर, गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी कर रही हैं। गुजरात की टीम में भी स्नेह राणा, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर जैसी बड़ी खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में WPL का यह पहला मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है।

यह भी पढ़ें : लद्दाख में भारतीय सेना ने बढ़ाई निगरानी, हर कोने पर जवान हुए तैनात, LAC पर जवान कर रहे मैराथन

Women’s Premier League : कैसी है इन दोनों टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस वीमेंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स वीमेंस: बेथ मूनी (कप्तान), स्‍नेह राणा (उपकप्तान) एश्‍ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्‍बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।

कब और कहां देखें मैच

महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है। इसलिए इन सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल्स पर किया जाएगा। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने सिर्फ 10 महीनों में शराब से की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई, मंत्री लखमा ने बताया लिखित हिसाब

कैसा है Women’s Premier League 2023 का फॉर्मेट

WPL 2023 में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन मैचों के तहत यहां हर टीम अन्य चार टीमों से दो-दो मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप पर काबिज टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिलेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा और इसकी विजेता फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा। यानी 23 दिन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button