Chhattisgarh : 23 साल का हुआ अपना छत्तीसगढ़, जानिए स्थापना से अब तक कितने हुए बदलाव

Chhattisgarh Foundation Day 2023: धान का कटोरा कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ आज 23 साल का हो गया है। देश के 26वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज स्थापना दिवस है। छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग कर किया गया था, ये मध्यप्रदेश का करीब 30 फीसदी हिस्सा है। मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्व के हिस्से को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की नींव रखी थी। दरअसल, साल 1998-1999 के चुनाव के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने रायपुर की सप्रेशाला मैदान की सभा में जनता से वादा किया था कि आप मुझे 11 सांसद दो मैं छत्तीसगढ़ दूंगा।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh: राज्य स्थापना दिवस पर एक नवंबर को सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

इसके बाद अटल सरकार सत्ता में आई और लगभग एक साल बाद यानी 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में और 9 अगस्त को राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी। 4 सितंबर 2000 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आ गया। राज्य गठन के समय 5 संभाग में 16 जिले हुआ करते थे। अब जिलों की संख्या दुगने से ज्यादा हो गए हैं। राज्य में 5 नए जिले के गठन के बाद कुल जिलों की संख्या 33 हो गई है। 1956 में मध्यप्रदेश का गठन हुआ तब राज्य में सिर्फ 6 जिले अस्तित्व में थे। इसमें सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर और बस्तर वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से में थे। (Chhattisgarh Foundation Day 2023)

साल 2022 में 5 नए जिलों की स्थापना

1973 में एक जिला राजनांदगांव, 1998 में 8 नए जिले का गठन किया गया। इसमें सरगुजा जिले से कोरिया, बिलासपुर से कोरबा और जांजगीर-चांपा, रायगढ़ से जशपुर, रायपुर से धमतरी और महासमुंद और बस्तर से कांकेर और दंतेवाड़ा नए जिले बनाए गए।2007 में बस्तर जिले का विभाजन करके एक नया जिला नारायणपुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले का विभाजन करके नया जिला बीजापुर का गठन किया गया। 2012 में राज्य में 9 नए जिलों का गठन किया गया। फिर सीधे 2020 में 1 जिले का गठन हुआ और 2022 में 5 नए जिलों का गठन किया गया। 2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सक्ती जिले की स्थापना हुई। (Chhattisgarh Foundation Day 2023)

छत्तीसगढ़ में 23 साल में सिर्फ 3 मुख्यमंत्री

23 साल के छत्तीसगढ़ में सिर्फ 3 मुख्यमंत्री बने हैं। इसमें सबसे पहले अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी से राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में 1 नवंबर 2000 में शपथ लिया। उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2003 तक चला। साल 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और डॉ रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया, जिनका कार्यकाल 15 साल तक चला। रमन 2003 से 2018 तक सत्ता की कुर्सी पर बैठे रहे। इसके बाद 17 दिसंबर 2018 से अब तक भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं। वहीं इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव  होना है। इसलिए छत्तीसगढ़ में हर साल होने वाला राज्योत्सव इस बार नहीं हो रहा है। (Chhattisgarh Foundation Day 2023)

Related Articles

Back to top button