छत्तीसगढ़ : नगर साहू समाज का नव-वर्ष मिलन समारोह सप्ताह

जगदलपुर : नगर साहू समाज के तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष उत्तम साहू ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समाज के संगठन एवं विकास को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से समाज के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से लालबाग पथरागुड़ा स्थित नगर साहू समाज भवन में 27 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक नव वर्ष मिलन समारोह सप्ताह का आयोजन करने का एक नया प्रयास किया जा रहा है, जो कि आगे भी अनवरत जारी रहेगा। इस आयोजन के तहत 27-12-21 को रंगोली प्रतियोगिता।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : बाबा गुरू घासीदास के बताये सदमार्ग पर चलकर हमें आगे बढ़ने की जरूरत – डॉ शिव कुमार डहरिया

28-12-21 कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता( 8से 14 वर्ष के बच्चो का)

29-12-21 डांस एवं चित्रकला प्रतियोगिता 3 से 18 वर्ष तक के।

30-12-21 सतरंज, कैरम ,बैडमिंटन

31-12-21म्यूजिकल चेयर महीला पुरुष दोनों के लिए।

03-01-22 वाद विवाद प्रतियोगिता ।

विषय = 1हिंदू संस्कृति के संबंध मे।

2 युवा शक्ति के सोच।

3 शिक्षा रोजगार का साधन मात्र

4 लाला जादलपुरी का एक जीवन परिचय।

04 जनवरी2022 को कार्यक्रम के समापन अवसर पर शाम 6 बजे मुख्य अतिथि के करकमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रतिदिन कार्यक्रम संध्या 6बजे से चालू होगा,सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मीरा हिरवानी, कैलाश साहू, उषा साहू,विजय साहू रहेंगे।

Related Articles

Back to top button