बेमेतरा जिले में हिंसा के विरोध में बढ़ा बवाल, बिरनपुर गांव में भीड़ ने मकान में लगाई आग

Bemetara Me Aagjani: बेमेतरा जिले के साजा में हिंसा के विरोध में बवाल और बढ़ गया है। दरअसल, बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद किया गया। बंद के दौरान बिरनपुर गांव में उग्र भीड़ ने एक मकान में आग लगा दी, जिसके चलते अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आगजनी की घटना में दुर्ग रेंज के IG आनंद छाबड़ा बाल-बाल बचे। हालांकि अब तक ये कंफर्म नहीं हो सका है कि किसने उस झोपड़ीनुमा मकान में आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगाई गई है। वह गांव से कुछ दूरी पर है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें:- BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बिरनपुर में गिरफ्तार, हिंसा पीड़ित परिवार से करने वाले थे मुलाकात

इधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिरनपुर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। अरुण साव मारपीट में जान गंवाने वाले युवक के घर उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे। साव के साथ कुछ BJP कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले साजा में भी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कार्यकर्ताओं और साव ने बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी के दौरान रायपुर के एक पत्रकार को चोट आई है। (Bemetara Me Aagjani)

वहीं बेमेतरा हिंसा और उसके विरोध को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा के बिरनपुर की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन BJP लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगाड़ने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में हमेशा से शांति का माहौल रहा है। (Bemetara Me Aagjani)

वहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से बेमेतरा हिंसा को लेकर आयोजित बंद के आह्वान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी प्रदेशवासियों को शांति बनाए रखने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जो घटना घटी है वो नहीं होनी चाहिए थी। दो बच्चों के बीच लड़ाई है और एक नौजवान की हत्या हो गई। जो शिकायतें मिली हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्थिति पर पूरी नजर रख रखी है। उन्होंने कहा कि अभी सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि सभी शांति बनाए रखें। कानून अपना काम करेगा, जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Bemetara Me Aagjani)

Related Articles

Back to top button