Trending

Chhattisgarh News Updates: छत्तीसगढ़ में 6 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, इस जिले का कलेक्टर बदला गया, पढ़ें पूरी खबर

IAS officers transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शासन ने 6 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन रायपुर, छत्तीसगढ़ से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी को उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गरियाबंद की कलेक्टर नम्रता गांधी को अब संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर प्रभात मलिक को गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ रवि मित्तल को अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। 

यह भी पढ़ें : Indian Railway Board: 35 रुपये के लिए रेलवे से 5 साल चला केस, अब रेलवे को देने होंगे 2.5 करोड़ रुपये, जानिये क्या हैं पूरा मामला

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर मयंक चतुर्वेदी को आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह से अनुभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर अविनाश मिश्रा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है। (IAS officers transferred in Chhattisgarh)

Chhattisgarh IAS Transferred

Related Articles

Back to top button