छत्तीसगढ़ में 12489 शिक्षक भर्ती हेतु विज्ञापन जारी, आवेदन 23 मई तक आमंत्रित

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा भर्ती: 19 मई तक पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित

CG Vyapam Teacher Recruitment : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिक), शिक्षक और सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) के 12489 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2023 तक आमंत्रित किया गया है।

CG Vyapam Teacher Recruitment : आवेदन 06 मई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। त्रुटि सुधार 24 मई से 26 मई 2023 तक किया जा सकता है। परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ के 30 जिला मुख्यालय है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 02 जून 2023 है। शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को पूर्वान्ह और सहायक शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को ही अपरान्ह में है। व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा भर्ती

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालपुर, पवनी और परसापाली के विद्यालयों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संविदा नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु योग्यताधारी इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 19 मई 2023 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) पिन-496445 के पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे।

व्याख्याता पद हेतु संविदा मानदेय राशि 38 हजार 100, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के लिए 35 हजार 400, सहायक शिक्षक के लिए 25 हजार 300 और ग्रंथपाल पद के लिए 22 हजार 400 मासिक एकमुश्त दी जाएगी। तीनों विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक कम्प्यूटर (अंग्रेजी माध्यम) और ग्रंथपाल के 1-1 पद अनारक्षित है।

साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर परीक्षण हेतु मूल अंकसूची एवं प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना है। आवेदकों के दस्तावेजों के परीक्षण के बाद साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के फेसबुक एकाउंट और पेज में तथा वेबसाइट dprcg.gov.in में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ के इस समाचार के साथ संलग्न है। CG Vyapam Teacher Recruitment 

Related Articles

Back to top button