अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, 43 बल्क लीटर का महुआ शराब जब्त

Balodabazar Excise Department: बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त और कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा 14 अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल कसडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटमड़वा, सबरिया डेरा में की गई कार्रवाई में 36 बल्क लीटर महुआ शराब, तालाब में डूबी विभिन्न 100 बोरियों में भरी लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार रूपये जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें:- किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, मूंग और उड़द की खरीदी शुरू

सूचना अनुसार सबरिया क्षेत्रों में महुआ शराब की सप्लाई की जाती है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण आबकारी सर्कल कसडोल में कायम कर जांच  किया जा रहा है। इसी तरह 15 अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल सरसीवां क्षेत्र के सबरिया डेरा सलोनी कला और खीर चुआ में अवैध मदिरा विनिर्माण पर कार्रवाई करते हुए नदी किनारे अलग अलग ठिकानो में डाले गये 69 बोरियों मे भरे महुआ लाहन कुल मात्रा 3450 किलोग्राम को मौके पर नष्ट किया गया। (Balodabazar Excise Department)

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत केस सरसीवां में कायम कर जांच किया जा रहा है। इसी प्रकार कल गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के ग्राम नया खर्वे में आबकारी विभाग द्वारा भाजोराम मंडलेश्वर के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर एक नग पीले जरीकेन और एक नग हरे रंग के प्लास्टिक बोतल में भरी कुल 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।  कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक, गोविंद कुमार ध्रुव, विपिन पाठक,आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल साहू, नगर सैनिक गौकरण मानिकपुरी,विश्वनाथ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Balodabazar Excise Department)

कांकेर में 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त

कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त पखांजूर के अमले द्वारा अवैध शराब  विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी ललित कुमार बेसरा पिता असडूराम बेसरा निवासी बाजार पारा प्रतापपुर थाना प्रतापपुर के रिहायशी मकान से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश और स्टाफ रंजीत सरदार समेत सोहनलाल मरकाम शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button