भाजयुमो का सीएम हाउस घेराव : आज इन जगहों पर बाधित रहेगा आवागमन, रायपुर पुलिस ने तैयार किया रूट मैप

रायपुर। PSC के कथित घोटाले को लेकर भाजयुमो आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी प्रदर्शन का नेतृत्व करने आ रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) द्वारा सप्रे शाला के सामने सभा के रैली के रूप में सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे। इस प्रदर्शन में भाजयुमो के पदाधिकारी के अलावे दिग्गज भाजपा नेता भी शामिल होंगे। भाजयुमों के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगायी है। इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल, डायवर्सन एवं प्रतिबंधित मार्ग निम्नानुसार रहेगा।

यह भी पढ़ें:- 20 जून से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानिए क्यों निकाली जाती है यात्रा

प्रतिबंधित मार्ग

महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।

इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-

महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक – शास्त्री चौक – खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।
खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं। (Bharatiya Janata Yuva Morcha)

प्रदर्शनकारी यहां पार्क करेंगे गाड़ी

वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की है। दुर्ग-बेमेतरा की ओर से आने वाले मारवाड़ी शमशान घाट, कैलाश पुरी ढाल,आउटडोर स्टेडियम पार्किंग में वाहन रखेंगे। कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले हिंद स्पोटर्स ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहीं जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुजारी पार्क पार्किंग, दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा बलौदा बाजार की ओर से आने वाले दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। (Bharatiya Janata Yuva Morcha)

Related Articles

Back to top button