दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, बॉलीवुड में शोक की लहर

Satish Kaushik : बॉलीवुड के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखा – जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!

यह भी पढ़ें : होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देगी केंद्र सरकार, डीए पर जल्द आएगा फैसला

Satish Kaushik : अनुपम खेर ने दी जानकारी

अनुपम खेर ने ट्वीट करके अपने सबसे खास दोस्त को खोने का दुख जाहिर किया है। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

हार्ट अटैक से हुआ निधन

सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। अभिनेता अनुपम खेर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अपने दोस्त के निधन पर दी जानकारी। उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक का शव इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा। सतीश कौशिक किसी से मिलने‌ के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गये हुए थे। फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।

Satish Kaushik : कंगना रनौत की फिल्म में आने वाले थे नजर

सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में हर जॉनर में काम किया है। वह एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जाने भी दो यारों फिल्म से की थी। उन्हें असली पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। उन्होंने राम लखन, साजन चले ससुराल, जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले थे। कुछ समय पहले ही उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में मुख्यमंत्री के पद पर माणिक साहा ने लगातार दूसरी बार ली शपथ, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रहे मौजूद

सतीश कौशिक का करियर

13 अप्रैल 1956 में जन्मे सतीश फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने एनएसडी से भी पढ़ाई की थी। वह सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी रह चुके हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से डेब्यू किया था। कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए एक्टर ने मजेदार डायलॉग्स लिखे थे। एक्टिंग में भी सतीश का कोई तोड़ नहीं था। उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर और ‘दीवाना मस्ताना’ में पप्पू के किरदार के लिए पहचाना जाता है। वह ‘ब्रिक लेन’, ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button