रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक आधार पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) व राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें आईपीएस दीपक कुमार झा एसपी बिलासपुर को एसपी बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह आईपीएस पारुल माथुर एसपी गरियाबंद को एसपी बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
बलौदाबाजार एसपी का कांस्टेबल के साथ बातचीत का विवादित ऑडियो वायरल हुआ था। बलौदाबाजार-भाटापारा एसपी आई के एलेसेला को अब एसपी पद से हटा दिया गया हैं। इस आदेश को वायरल ऑडियो से जोड़ कर देखा जा रहा हैं।
इसे भी पढ़े : धमतरी : नपं कुरूद उपचुनाव में कांग्रेस से उत्तम व भाजपा से प्रकाश ने अपना नामांकन दाखिल किया