CM Bhupesh Balodabazar Program: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दतान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू मुख्यमंत्री निवास से शामिल हुए। वहीं संसदीय सचिव शकुंतला साहू , छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रोहित साहू सदस्य तेलघानी विकास बोर्ड छग शासन, सुनील साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ पलारी, वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, गणपत साहू दतान परिक्षेत्र साहू समाज सहित सामाजिक व जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम स्थल में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी अतिथियों व सामाजिक जनों ने नव वर-वधु को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन की शुभकामना दिए।
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में तेज अंधड़ के साथ हुई जमकर बारिश, पढ़ें यह ख़बर
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में भक्त माता कर्मा जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही माता कर्मा से प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, लोकगायिका आरु साहू भी उपस्थित थीं। (CM Bhupesh Balodabazar Program)
यह भी पढ़ें:- उपराज्यपाल ने माता वैष्णव देवी में बने दुर्गा भवन का किया उद्घाटन, यहां एक साथ रुक सकेंगे 3 हजार श्रद्धालु
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विशेष रूप से अन्य समाजों के साथ शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली जाती है और धार्मिक-सामाजिक आयोजन भी होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। (CM Bhupesh Balodabazar Program)
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, बोले – यह मिशन किसानों के लिए वरदान